Saturday, November 19, 2011

ग़ज़ल (बात रब की मान)

गूगल से साभार
मांग मत आराम के दो पल ।
और बन सूरज दमकता चल ।1

आप अपनी ताकतें पहचां, 
कौन फिर तुझको सकेगा छल ।2

किस वजह बैठा झुकाये सिर,
चाँद पर भी जीत तो हासल ।3

गीत खिल के जगमगायेंगे,
बात रब की मान रब में ढल ।4

कौन जग में है पराया कह,
दीप बन के राह में तू जल ।5

हौसला कर बढ़ बना ले तू,
सफलता को आँख का काजल ।6

पाँव पर अप ने भरोसा कर,
नाप सकता तू गगन का बल ।7

तू फ़साना गढ 'हबीब' अलग,
याद तुझको तब रखेगा कल ।8

**************************

27 comments:

  1. बात रब की मान रब में ढल ।4।
    वाह! प्रार्थना सी पावन गज़ल!
    प्रेरक प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर ...अपने ऊपर हौसला हो तो उससे अच्छा कुछ नहीं...प्रेरणास्पद कविता.
    पहचान.ठीक कर दीजिये ..हासल भी .
    हासिल होना चाहिए न .... ?

    ReplyDelete
  3. पाँव पर अप ने भरोसा कर,
    नाप सकता तू गगन का बल

    बहुत ही शानदार ,बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  4. पाँव पर अप ने भरोसा कर,
    नाप सकता तू गगन का बल
    हौसला बढाती हुई ग़ज़ल मुबारक हो

    ReplyDelete
  5. तू फ़साना गढ 'हबीब' अलग,
    याद तुझको तब रखेगा कल

    वाह हबीब भाई.
    बहुत खूब.
    छोटी बहर.लेकिन बात बड़ी.

    ReplyDelete
  6. आप अपनी ताकतें पहचां,
    कौन फिर तुझको सकेगा छल ।2।

    कौन जग में है पराया कह,
    दीप बन के राह में तू जल ।5।


    पाँव पर अप ने भरोसा कर,
    नाप सकता तू गगन का बल ।7।

    पुरी गज़ल ही बेहद खूबसूरत ... प्रेरणादायक रचना बहुत अच्छी लगी

    ReplyDelete
  7. पाँव पर अप ने भरोसा कर,
    नाप सकता तू गगन का बल
    जब हो हौसला हो तो आसमां भी झुक कर पांवों में आ जाता है।

    ReplyDelete
  8. पाँव पर अप ने भरोसा कर,
    नाप सकता तू गगन का बल ।7।
    waah, her shabd hausla dete hain

    ReplyDelete
  9. हौसला कर बढ़ बना ले तू,
    सफलता को आँख का काजल ।6।

    पाँव पर अप ने भरोसा कर,
    नाप सकता तू गगन का बल ।7।

    कितनी सकारात्मक और प्रोत्साहन देती पंक्तियाँ रची है ..... बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  10. हौसला कर बढ़ बना ले तू,
    सफलता को आँख का काजल
    पाँव पर अप ने भरोसा कर,
    नाप सकता तू गगन का बल ।
    बेहद ख़ूबसूरत और हौसला बढ़ाती हुई हर शब्द आपने बड़े ही शानदार रूप से लिखा है! इस उम्दा और प्रेरणादायक ग़ज़ल के लिए बधाई!
    मेरे नये पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    ReplyDelete
  11. बढ़िया लिखा है.

    ReplyDelete
  12. आशा और जोश भरती ये पोस्ट बेहतरीन लगी|

    ReplyDelete
  13. हौसला कर बढ़ बना ले तू,
    सफलता को आँख का काजल

    behtareen sher...umda gazal

    ReplyDelete
  14. बहुत सुन्दर ..लिखा है हबीब जी... हौंसला भरती रचना ..उम्दा

    ReplyDelete
  15. कौन जग में है पराया कह,
    दीप बन के राह में तू जल ।5।

    बहुत सुन्दर और प्रेरक अभिव्यक्ति..

    ReplyDelete
  16. उत्साह से ओत-प्रोत सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  17. हौसला कर बढ़ बना ले तू,
    सफलता को आँख का काजल ...

    बहुत खूब संजय जी ... लाजवाब गज़ल का खूबसूरत शेर है ये ...

    ReplyDelete
  18. वीर भाव कई समस्याओं का समाधान तो है।

    ReplyDelete
  19. गीत खिल के जगमगायेंगे,
    बात रब की मान रब में ढल

    bahut khub ..har sher lajwaab laga shukriya

    ReplyDelete
  20. हौसला कर बढ़ बना ले तू,
    सफलता को आँख का काजल

    बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  21. तू फ़साना गढ 'हबीब' अलग,
    याद तुझको तब रखेगा कल ।
    एक-एक पंक्ति प्रेरणादायी.............

    तन सजाने से मिलेगा क्या ?
    तू हमेशा मन को रख उज्जवल.
    साध लेना , साधना से तू
    कह गये सब ,मन बड़ा चंचल.

    ReplyDelete
  22. jivan to chalata rahata hai.isliye jivan ke sath hame bhi nirantar aage badhate jana chahiye...
    acchi sikh deti rachana
    sundar prastuti hai...

    ReplyDelete

मेरी हौसला-अफजाई करने का बहुत शुक्रिया.... आपकी बेशकीमती रायें मुझे मेरी कमजोरियों से वाकिफ करा, मुझे उनसे दूर ले जाने का जरिया बने, इन्हीं तमन्नाओं के साथ..... आपका हबीब.

"अपनी भाषा, हिंदी भाषा" (हिंदी में लिखें)

एक नज़र इधर भी...