Sunday, July 24, 2011

"उड़ सपनों के पंख लगा"

तदबीरों पर दाँव लगा.
अपनी किस्मत आप जगा.

लकीरों पर विश्वास न कर,
अक्सर ये दे जायें दगा.

भला, कौन  इस दुनिया में,
वक़्त ने जिसको नहीं ठगा.

शाम ज़रा हो ले फिर देख.
साया भी संग छोड़ भगा. 

हौसले का साथ न छोड़,
गैरों में बस यही सगा.

हबीब गगन यह तेरा है,
उड़ सपनों के पंख लगा.


*****************************

23 comments:

  1. वाह जनाब हौसलो से टूटेगा ताला जो तिलिस्म मे है लगा

    ReplyDelete
  2. hausala jagati sunder abhivyakti .....

    ReplyDelete
  3. भाई हबीब साहब आदाब |अच्छा लिखा है आपने बधाई और शुभकामनायें

    ReplyDelete
  4. शाम ज़रा हो ले फिर देख.
    साया भी संग छोड़ भगा.

    वाह.
    अच्छा लिखा.

    ReplyDelete
  5. हबीब साहब आदाब |
    ..........अच्छा लिखा....!

    ReplyDelete
  6. पहली बार पढ़ रहा हूँ आपको और भविष्य में भी पढना चाहूँगा सो आपका फालोवर बन रहा हूँ ! शुभकामनायें

    ReplyDelete
  7. मेरे ब्लाग पर आने के लिए धन्यवाद.
    खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  8. हौसला बढाती रचना...

    ReplyDelete
  9. भला, कौन इस दुनिया में,
    वक़्त ने जिसको नहीं ठगा.

    शाम ज़रा हो ले फिर देख.
    साया भी संग छोड़ भगा.

    सटीक लिखा है ..बहुत सुन्दर भावों को समेटे गज़ल

    ReplyDelete
  10. bhaut hi sunder bhaavo ko prstut karti rachna....

    ReplyDelete
  11. हौसले का साथ न छोड़,
    गैरों में बस यही सगा.
    --क्या बात कही है! वाह!

    ReplyDelete
  12. लकीरों पर विश्वास न कर,
    अक्सर ये दे जायें दगा.

    बहुत बढ़िया लिखा है शायद पहली बार आई हूं ब्लाग पर ...अच्छा लगा...फॉलो भी कर लिया है ताकि आगे भी पढ़ती रहूं....

    ReplyDelete
  13. लकीरों पर विश्वास न कर,
    अक्सर ये दे जायें दगा.
    behtreen gazal

    ReplyDelete
  14. छोटी बहर में लिखी लाजवाब गज़ल ... दार्शनिक अंदाज़ लिए .. गज़ब के शेर ...

    ReplyDelete
  15. 'शाम जरा हो ले फिर देख
    साया भी संग छोड़ भगा '
    .................सच्चा शेर
    .......छोटी बहर की उम्दा ग़ज़ल हबीब भाई

    ReplyDelete
  16. हौसले का साथ न छोड़,
    गैरों में बस यही सगा.

    हबीब गगन यह तेरा है,
    उड़ सपनों के पंख लगा.

    हौंसलो से ही ये जिन्दगी बंधी है

    आभार

    ReplyDelete
  17. कम शब्दों में बड़ी बात कही है आपने, धन्यवाद

    ReplyDelete
  18. शाम ज़रा हो ले फिर देख.
    साया भी संग छोड़ भगा.

    हबीब साहब.. बहुत सच्ची कही आपने..

    ReplyDelete
  19. भला, कौन इस दुनिया में,
    वक़्त ने जिसको नहीं ठगा.
    शाम ज़रा हो ले फिर देख.
    साया भी संग छोड़ भगा.

    बहुत ही खूबसूरत अलफ़ाज़....लाजवाब गज़ल ...

    ReplyDelete

मेरी हौसला-अफजाई करने का बहुत शुक्रिया.... आपकी बेशकीमती रायें मुझे मेरी कमजोरियों से वाकिफ करा, मुझे उनसे दूर ले जाने का जरिया बने, इन्हीं तमन्नाओं के साथ..... आपका हबीब.

"अपनी भाषा, हिंदी भाषा" (हिंदी में लिखें)

एक नज़र इधर भी...