Monday, March 14, 2011

"पानी ले आया ये कैसा शरर"

मस्त सुधि, स्नेही, सहृदय मित्रों को सादर नमस्कार। मित्रों, हमारे जापानी भाई/बहन आज गंभीर त्रासदी की चपेट में हैं... उगते सूरज का यह चितेरा देश आज गहरे अँधेरे में डूबा है....
"कितनी लम्बी रात है, इन्हें नहीं मालूम।
सूर्योदय का रास्ता, देख रहे मासूम॥
आईये, दो क्षण हाथ जोड़ कर सर्वशक्तिमान से दुआ करें कि वह हमारे असहाय भाई/बहनों को सहारा दे। विधाता से रहम की गुजारिश के साथ एक ग़ज़ल "पानी ले आया ये कैसा शरर" लाखों भाई बहनों को समर्पित है...
*
लहरों का गुस्सा, परमाणु ज़हर।
खुदाया! क्यूँ टूटा है तेरा कहर।
*
खुशियों की लाशें, अश्कों के कफ़न,
तस्वीरें दर्दनाक, जहां तक नज़र।
*
चला है उसके आगे किसका जोर,
जैसे है तिनका, करे क्या बशर।
*
दुआओं में उट्ठे हैं तमाम हाथ,
फरियादें होंठों पर, आँखे अहमर।
*
जाएँ कहाँ सारी दुनिया है यार,
उसकी ही चौखट, उसका ही दर।
*
करें उसके नाम अपने सारे करम,
'वो' ही 'हबीब' सबका सच्चा रहबर।
*
*****************************
शब्दार्थ: बशर = इंसान। अहमर = सुर्ख।
*****************************
"हे प्रभु! अपने संतानों पर रहम कर, कृपा दृष्टी बनाए रख।"

8 comments:

  1. He bhagvan ! Tumhare hi sharan me hai ham.. Ay malik tere bande ham....

    - Pankaj Trivedi

    ReplyDelete
  2. However, God is great......!!
    Definitely he will open next door for them.
    May God bless them all.

    ReplyDelete
  3. आदरणीय हबीब साहब
    सादर अभिवादन !

    कितनी लंबी रात है , इन्हें नहीं मा'लूम … जापान के हर नागरिक के प्रति चिंता करते हुए इस दोहे के बाद लिखी संवेदना से भरी इस रचना के लिए साधुवाद !
    दिनेश मिश्र जी से सहमत हूं
    परमात्मा बहुत महान है, वह अवश्य ही उनके लिए अगला द्वार खोलेगा ।

    रचना बहुत अच्छी और संवेदना जाग्रत करने वाली है …

    भगवान सबका भला करे … आमीन !

    हार्दिक मंगलकामनाएं !
    शुभकामनाएं !


    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  4. संवेदनशील रचना ....ऐसी आपदा की स्थिति में उस महान शक्ति जिसे हम ईश्वर कहते हैं उनकी ही शरण में जाना पड़ता है ...

    ReplyDelete
  5. त्रासदी का बयाँ करती आपकी नज़्म जापानी लोगों के लिए सची दुआ है.
    सलाम .

    ReplyDelete
  6. बेहतरीन भावाभिव्यक्ति...इश्वर मृतात्माओं को शांति एवं इस दुखद घडी को सहने की शक्ति प्रदान करें यही कामना है !!!

    ReplyDelete
  7. सुदर भावाभिवाक्ति, सार्थक चिंतन... इश्वर जापान को सहारा दे... आभार.

    ReplyDelete
  8. आपकी इस रचना की जितनी भी तारीफ करूँ कम है ...
    एक एक शब्द दिल में उतरता है ...
    समाचारों पर हर पल निगाह है ....
    आँखों में वेदना ...
    हाथों में दुआ .....
    शायद हमारी भी बारी आती हो क्या पता .....

    ReplyDelete

मेरी हौसला-अफजाई करने का बहुत शुक्रिया.... आपकी बेशकीमती रायें मुझे मेरी कमजोरियों से वाकिफ करा, मुझे उनसे दूर ले जाने का जरिया बने, इन्हीं तमन्नाओं के साथ..... आपका हबीब.

"अपनी भाषा, हिंदी भाषा" (हिंदी में लिखें)

एक नज़र इधर भी...