Thursday, September 9, 2010

"ईद मुबारक"

सभी स्वजनों को "ईद मुबारक", मित्रों, दुनिया में हर इंसान का सबसे बड़ा धर्म और कर्म अपने ज़मीर को, दिल को तथा अपनी रूह को पाक और साफ़ रखना है...
*
"नैरंगिए नज़र है, दुनिया तो फ़क़त फानी है,
इक रूहे पाक ही हकीक़ते आसमानी है। "
*
ईद के इस मुबारक मौके पर इन्हीं ज़ज्बातों के साथ, महफिले दानां में, आपका यह नादां हबीब एक प्यारी सी, मुक़द्दस सी पोस्ट "रूहे पाक" लेकर हाज़िर है...

***************************************
*
नूरे इलाही का सच्चा दीद यही है।
यौमे मसर्रत है, दीने ईद यही है।
*
बाहम सभी अफ्राद भाई इस जहां के हैं।
हर रोजाए रमजान की ताकीद यही है।
*
कुछ भी जब नहीं था, और होगा भी कुछ नहीं।
था खुदाए पाक और खालिद यही है।
*
दुनिया में करने आये क्या, करते रहे है क्या?
हर राज का गवाहे चश्मदीद यही है।
*
आंसू किसी की आँख में आने न दे कभी।
अल्लाह की सबसे बड़ी ताईद यही है।
*
भूले न उसको साथ हरक़दम उसे रखें।
हर इंसान से 'हबीब' की उम्मीद यही है।
*
**************************************
शब्दार्थ:
नैरंगिए नज़र = दृष्टी भ्रम। फानी = क्षणीक। हक़ीक़ते आसमानी = चरम सत्य। नूरे इलाही = ईश्वरीय ज्योती। दीद = दर्शन। यौमे मसर्रत = आनंद का दिन। बाहम = आपस में। अफ्राद = इंसान। ताकीद = हुक्म। खालिद = अविनाशी। ताईद = सेवा। हबीब = दोस्त।
**************************************

13 comments:

  1. ... बेहतरीन गजल ... ईद मुबारकां !!!

    ReplyDelete
  2. ईद मुबारक हो हबीब साहब

    ताजिंदगी यूँ ही हमारे रफ़ीक बने रहें,
    जिन्दगी का कारवां युं ही अमन से मुसलसल चलता रहे।

    आप सभी को तह-ए-दिल से ईद मुबारक।

    ReplyDelete
  3. आपको और आपके परिवारजनों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई...

    ReplyDelete
  4. Bahut hi sunder aur prena dene vaali gazal hai ..

    Mazaa aa gayaa SIR JI.

    AAP V APP KE PARIVAAR VALON, SAATH HI APKE DOSTON V CHAHNEVALON KO
    'ED MUBARAQ' HO..............MAY GOD BRING JOY AND HAPPINESS IN YOUR LIFE ON THIS ED.

    ReplyDelete
  5. ईद मुबारक...bahut-bahut badhai...
    sevai khao aur khilao aaj eed hai
    dushman ko bhi gale lagao aaj eed hai

    ReplyDelete
  6. आपको ईद मुबारक हो................!!!

    ReplyDelete
  7. ईद मुबारक हो हबीब साहब
    आपको और आपके परिवारजनों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई...
    वन्दे मातरम !!!!!
    हर हर महादेव

    ReplyDelete
  8. ईद मुबारक हो भाई साहब.

    ReplyDelete
  9. ईद और गणेश चतुर्थी की बधाईयाँ.

    ReplyDelete
  10. बेहद खूबसूरत ग़ज़ल........ बेहतरीन!


    ईद की दिली मुबारकबाद कुबूल फरमाएं!

    ReplyDelete
  11. ईद की आप सबको मुबारकबाद

    ReplyDelete
  12. आपको व आपके परिवार तथा सभी पाठकों को गणेश चतुर्थी और ईद के पावन पर्व की हार्दिक बधाईयां


    ‘‘ आदत यही बनानी है ज्यादा से ज्यादा(ब्लागों) लोगों तक ट्प्पिणीया अपनी पहुचानी है।’’
    हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    मालीगांव
    साया
    लक्ष्य

    हमारे नये एगरीकेटर में आप अपने ब्लाग् को नीचे के लिंको द्वारा जोड़ सकते है।
    अपने ब्लाग् पर लोगों लगाये यहां से
    अपने ब्लाग् को जोड़े यहां से


    कृपया अपने ब्लॉग से वर्ड वैरिफ़िकेशन को हटा देवे इससे लोगों को टिप्पणी देने में दिक्कत आती है।

    ReplyDelete

मेरी हौसला-अफजाई करने का बहुत शुक्रिया.... आपकी बेशकीमती रायें मुझे मेरी कमजोरियों से वाकिफ करा, मुझे उनसे दूर ले जाने का जरिया बने, इन्हीं तमन्नाओं के साथ..... आपका हबीब.

"अपनी भाषा, हिंदी भाषा" (हिंदी में लिखें)

एक नज़र इधर भी...